ब्रेकिंग न्यूज़ - बढ़ती महंगाई में एक और मार आज से सफर होगा महंगा
ब्रेकिंग देहरादून
बढ़ती महंगाई में एक और मार
टैक्सी ,विक्रम ऑटो के किराए में आज से बढ़ोतरी
टैक्सी में आज से महंगा होगा सफर,
निजी बसों का भी किराया बढ़ा
परिवहन प्राधिकरण की बैठक में किराया वृद्धि को लेकर लिया गया था फैसला,
निजी बस,टैक्सी,विक्रम और ऑटो के किराए में आज से होगी वृद्धि,
रोडवेज बसों में सर्वर और ई-टिकट मशीन अपडेट कर दो-तीन दिन बाद बढ़ाया जाएगा किराया,
मैदानी मार्गों में 1.05 रुपये किमी और पर्वतीय मार्ग में 1.50 रुपये प्रति किमी होगा किराया,
कल शाम को किराया वृद्धि का नोटिफिकेशन हुआ जारी,
प्राधिकरण ने निजी और रोडवेज बसों का किराया किया एकसमान,
महंगाई झेल रहे लोगो को होगी परेशानी
Comments
Post a comment