व्यापार मंडल चुनाव कमल पटेल बने अध्यक्ष
- श्री गंगा व्यापार मंडल के चुनाव सम्पन्न
हरिद्वार ब्यूरो
श्री गंगा व्यापार मंडल,भूपतवाला के पदाधिकारियों व व्यापारियों की एक बैठक चुनाव के संबंध में गंगा स्वरूप आश्रम में सम्पन्न हुई जिसमे सभी की सहमति से वोटिंग कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
वोटों की गिनती के पश्चात कमल पटेल जी को अध्यक्ष, सुनील शर्मा जी को महामंत्री व देव माहेश्वरी जी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी की भूमिका मास्टर सतीश चंद शर्मा, डॉ दिनेश जैन, विनोद मिश्रा, सुमन बब्बर ने निभाई।
बैठक में भारी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
जिनमे प्रमुख रूप से शिव कुमार कश्यप,सुनील सेठी,गौरव मेहता,सुरेश ठाकुर,मुकेश पूरी,विकल राठी,पूरण पांडेय,प्रेम राणा,मोहन पुनेठा,अब्बास अली,शलभ गुप्ता,संजय पाल,रामनिवास गोयल,मनोज नेगी,राजीव अग्रवाल,लखन शर्मा,पप्पू पाल,सुमित गुप्ता,सुभाष रानाकोटी आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a comment