गणतंत्र दिवस के मध्यनजर चलाया चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस के मध्यनजर चलाया चेकिंग अभियान
लालकुआं ऐजाज हुसैन
- गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन लालकुआं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आने जाने वाली रेलगाड़ी में तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों की तलाश की गई।
बताते चलें कि जीआरपी चौकी लालकुआं प्रभारी आनन्द गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में आज रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। वहीं चौकी प्रभारी गोस्वामी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए तलाशी ली जा रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील की रेल और स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु दिखाई दे तो वह तुरंत ही जीआरपी को इसकी सूचना दें।
Comments
Post a comment