सस्ती दरों पर मिल रहा प्याज
कृषि अनाज मंडी में सस्ते दरों पर मिल रहा है प्याज।
सितारगंज मो आरिफ
जहां पूरे देश में प्याज की महंगी कीमतों ने आम आदमी के आंसू निकाल दिए हैं वही सितारगंज के कृषि अनाज मंडी में मात्र 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचीं जा रही है। किसी अनाज मंडी में लगभग 1 माह पूर्व से ही लगातार सस्ते दामों में प्याज वितरित की जा रही है पर व्यक्ति को 2 किलो प्यास दी जा रही है। कृषि अनाज मंडी में 62 कुंटल प्याज मंगाई गई थी जिसमें 20 कुंटल की बिक्री हो चुकी है कृषि मंडी अधिकारियों ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेता और को भी प्याज सस्ते दरों पर दी जा रही है जिससे आम आदमी तक सस्ती प्याज पहुच सके।
Comments
Post a comment