सालों से ग्रामीणो को सिर्फ मिला आश्वासन
- सात सालों से ग्रामीणो को सिर्फ मिला आश्वासन,नही मिली तो वो है मदद
कल्प गंगा के कटाव से खतरे की जद में जोशीमठ ब्लॉक
संजय कुँवर की जोशीमठ
वर्ष 2013की आपदा से कल्प गंगा और नोठ नाले में आई भीषण बाढ़ के चलते जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी में देवग्राम बडगिंडा ग्राम सभा में भारी तबाही मचाई थी,जिसमे ग्रामीणो की सैकडो नाली काश्तकारी भूमि सहित आवासीय भवनों गौशालाओं को नुकसान सहित भारी पशु धन हानि हुई थी,जिसके चलते गाँव के निचले छोर पर भू धसाँव होने लगा,लगातार 7सालों से हो रहे इस भू स्खलन से अब दोनों गाँवों का अस्तित्व खतरे कि जद में है,ग्रामीनो का कहना है की 2013की आपदा से उनको काफि नुकसान हुआ लेकिन तब से अब तक हमें मदद के नाम पर महज आश्वसन ही मिला पर विस्थापन नही मिल सका,ऐसे में अंदाजा लगा सकते है की सरकार दुरस्त सीमांत छेत्र के आपदा प्रभावित लोगों के प्रति कितनी संजीदा है,की 7सालों में सिर्फ आश्वासन ही मिला इन गाँवों के ग्रामीणो को विस्थापन नही मिल सका है,
Comments
Post a comment