राज्यपाल बेबी रानी मौर्या पहुंचेगी हरिद्वार
- राज्यपाल बेबी रानी मौर्या पहुंचेगी हरिद्वार
- सप्तिस्तवनम नामक पुस्तक का करेंगी विमोचन
हरिद्वार ब्यूरो
- हरिद्वार 22 जनवरी को हरिद्वार श्री दक्षिण काली मन्दिर चंडीघाट गंगा तट चीला मार्ग उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्या द्वारा सप्तिस्तवनम नामक पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि सप्तिस्तवनम पुस्तक में उनके द्वारा भगवती के अतिविशिष्ट स्तोत्र जो कि पौराणिक समय के है इस पुस्तक में लिखा गया है। कई वर्षों से इन दुर्लभ स्तोत्रों को एकत्रित कर इस पुस्तक में संग्रहित किया गया है। जिसके माध्यम से अध्यात्म जगत से जुड़े सभी श्रद्धालुओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस पुस्तक में ऐसे दुर्लभ स्तोत्र है जिनके माध्यम से आम इंसान भी अपनी परेशानियों का हल कर सकता है।
Comments
Post a comment