नशे के कारोबार और क्राइम पर शीघ्र कसनी होगी नकेल-जोशी
- नशे के कारोबार और क्राइम पर शीघ्र कसनी होगी नकेल
किच्छा रंजीत सिंह मानकिया
ऊधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली पहुचकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र जगतराम जोशी ने कोतवाली पहुचकर जनता एवं पुलिस सारथियों से मुलाकात कर क्षेत्र मे क्राइम कैसे कम किया जाए इस विषय पर चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्राइम रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते डीआईजी जगतराम जोशी ने तीनों थाना क्षेत्रों मे बढ रहे नशे के कारोबार एवं क्राइम को जल्द से जल्द अंकुश लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की बात कही।इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी ने सम्बंधित अधिकारियों से प्रति पुलिस कर्मी दस सारथी बनाने के निर्देश दिये।इसके उपरांत डीआईजी जगतराम जोशी रूद्रपुर कोतवाली के लिए रवाना हो गए।
Comments
Post a comment