नरभक्षी गुलादर का अब क्या होगा जानिए पूरी खबर
नरभक्षी गुलदार को किया जाएगा शूट
- हरिद्वार ब्यूरो
- हरिद्वार के भेल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार से निजात पाने के लिए वन विभाग ने उसे शूट करने की तैयारी कर ली है, इसके लिए हरिद्वार वन प्रभाग को वाइल्ड लाइफ चीफ वार्डन से अनुमति भी मिल चुकी है। हरिद्वार वन प्रभाग ने चार मशहूर शिकारियो से संपर्क साधा है। जॉय बुकिल ,लखपत सिंह रावत , डॉ प्रशांत और आसिफ ये चार प्रसिद्ध शिकारी है जो इस आदमखोर गुलदार को शूट करेंगे। डीएफओ आकाश कुमार वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है और शनिवार शाम को ये चारो शिकारी हरिद्वार पहुंचेंगे और अपने काम में जुट जायेंगे। आपको बता कि हरिद्वार वन प्रभाग से सटे भेल क्षेत्र में ये गुलदार अब तक तीन लोगो अपना निवाला बना चुका है और जब इसने अपनी भूख मिटाने के लिए एक कब्रिस्तान में चार कब्रों तक को खोद डाला तब जाकर इसे मारने के लिए वन विभाग को इसे मारने का कदम उठाना पड़ा।
Comments
Post a comment