क्या मारा गया नरभक्षी गुलदार ?
क्या मारा गया नरभक्षी गुलदार ?
कुलदीप राणा
रुद्र्प्रयाग- दो माह से भरदार क्षेत्र में आतंक का प्राय बने नरभक्षी गुलदार आखिरकार शिकारिया ही गया है। चार लोगों को निवाला बनाने वाले इस गुलदार के ढेर होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले दो माह में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की जान लेने वाला आदमखोर गुलदार आखिरकार प्रख्यात शूटर जाॅय हुकिल के निशाने पर आ ही गया। भरदार पट्टी व उससे सटे गाँवों में नरभक्षी गुलदार की दहशत इस कदर थी की दिन को भी अकेला बाहर निकलना लोगो के लिए दूभर जो गया था लेकिन बीते दो रोज पूर्व धारी गाँव में जहां नरभक्षी ने महिला को अपना अपना अंतिम शिकार बनाया था उसी गुलदार का भी अंत किया गया।
हालांकि यह दावा करना भी जल्द बाजी होगी कि यह वहीं नरभक्षी गुलदार है जिसने इलाके में चार लोगों को मौत की नींद सुलाया है। पोस्टमाटम के बाद ही ही इसका सही पता लग पायेगा लेकिन तसल्ली इस बात से की जा रही है कि जिस स्थान पर गुलदार ने धारी गांव में महिला को निवाला बनाया था यह भी उसके के आसपास मारा गया।
बहरहाल आज तड़के सुबह आदमखोर गुलदार के खात्मे की खबर जैसे ही आग की तरह फेली तो भरदार क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। चार लोगों खत्म करने के बाद वन विभाग पर उठ रहे सवालों की भी अब पूर्ण विराम लग चुका है।
Comments
Post a comment