कांग्रेस रैली को किसने रोका
- कांग्रेस रैली को किसने रोका
हरिद्वार ब्यूरो
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के दौरे के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली को पुलिस द्वारा बीच में रोक दिया गया जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो गए। पूर्व विधायक व् कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार ने रैली रोकने के पीछे भाजपा और आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया। आपको बता दे कि अमरीश कुमार ने नेतृत्व में सीएए और जेएनयू हिंसा के विरोध में आर्यनगर से लेकर भगत सिंह चौक तक रैली निकाली जानी थी , लेकिन राज्यपाल के दौरे के चलते रैली को बेरिकेटिंग लगाकर बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कांग्रेसी नेता व् पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि वक्त रहते केंद्र सरकार सीएए बिल वापस नहीं लेती तो दिल्ली के शहीन बाग़ जैसा धरना हरिद्वार में भी दिया जायेगा।
Comments
Post a comment