काला कौआ जल्दी आ.
काला कौआ जल्दी आ.....
कला कौआ जल्दी आ.....
कला कौआ जल्दी आ....
नैनीताल ।उतराखंड में तो हर त्योहार का अपना अपना महत्व है इसी क्रम में एक त्योहार है घुघुतिया जिसमें गुड़ के पकवान बनाकर कौए को सुबह उठकर दिया जाता है । और कोये से छोटे छोटे बच्चों द्वारा कुछ न कुछ मांगने की मांग की जाती है । मकर संक्रांति के दिन घुघुते आदि बनाये जाते है । एक भेंट में नमिता सुयाल ने बताया गुड़ से पकवान बनाये जाते हैं । आटे को गुड़ में मिलाकर पकवान जिसमें घुघुत , खजूर, आदि बनाये जाते है ।रिपोर्ट ललित जोशी नैनीताल ।
Comments
Post a comment