चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्मैक व चरस तस्कर गिरफ्तार
अवैध 9.50 ग्राम स्मैक और 110 ग्राम चरस के साथ 3 अभियुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार। -एस.ओ.जी. और पाटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
- चंपावत एसओजी युद्ध स्तर पर नशे के खिलाफ कर रही है कार्य।- मो आरिफ
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रबल सूचना संकलन कर एस.ओ.जी एवं पाटी पुलिस द्घारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिग के दौरान छिलकाछिना तिराहे पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्त भीम सिंह चौधरी पुत्र कल्याण सिंह नि० विरूराङी थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत से 5.50 ग्राम स्मैक,मोहित सिंह ढेक पुत्र महेश सिंह नि० ग्राम कोलीढेक थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत से 4 ग्राम स्मैक तीसरा अभियुक्त सत्यम बोरा उर्फ सन्नी पुत्र प्रकाश सिंह नि० चादँमारी थाना लोहाघाट सें 110 ग्राम चरस मय मोटर साईकल संखिया UK 03B 7978 अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तगणों के विरूद्ध एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत थाना पाटी में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत पुछताछ जारी है,नियामानुसार माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में पाटी एसओ योगेश दत्त, एसओजी प्रभारी विरेन्द्र रमोला,
एसआई नवल किशोर, एसओजी से कास्टेवाल धर्मवीर सिँह, दीपक प्रसाद .मतलूब खान,मनोज बैरी,राकेश सिंह रौकली, सी सैल से सद्दाम हुसैन,भुवन पाण्डे पाटी से कं अनिल, ईश्वरी शामिल रहे।
Comments
Post a comment