ब्रेकिंग न्यूज़ - अपहृत कांग्रेसी पार्षद अमित कुमार मिश्रा की हुई सकुशल घर वापसी
ब्रेकिंग न्यूज़
- अपहृत कांग्रेसी पार्षद अमित कुमार मिश्रा की हुई सकुशल घर वापसी
- शाहिद खान रुद्रपुर
रुद्रपुर कांग्रेस पार्षद अमित कुमार मिश्रा की सकुशल घर वापसी हुई है। अपहरणकर्ताओं ने तीन दिन तक उसे एक ही स्थान पर रखा था। घटना वाले दिन उसके साथ मारपीट की गई। बताते हैं कि खाने में अमित को नशीला पदार्थ दे दिया जाता था। अपहरणकर्ता इतने शातिर हैं कि उन्होंने पुलिस को भी उलझाए रखा। दरअसल, अपहरणकर्ता जिस फोन का फिरौती की रकम मांगने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे वह राहगीरों से छीनते थे। जिस कारण पुलिस फोन स्वामी को पकड़ती थी, लेकिन असल अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से दूर थे। अपहरणकर्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं। वह पहले भी इस जिले में अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। चर्चा यह है कि अपहृत के परिजनों को फिरौती की रकम लेकर कल बुलाया गया था, लेकिन शाम तक अपहरणकर्ताओं ने फोन नहीं किया। पार्षद को सकुशल वापस लाने में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह की रणनीति बेहद कारगार रही और एसएसपी समेत पूरी पुलिस टीम का बड़ा योगदान रहा। इस मामले में खुलासा अभी तक नही हुआ।
Comments
Post a comment