अब आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे
नए साल के पहले सप्ताह में आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे
अगर आपके फिंगर प्रिंट स्कैन नही हो पा रहे तो चिंता की कोई बात नही अब आपके आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जा सकतें है
आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रभारी सुमित तिवारी ने आश्वस्त किया है कि अब कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नही रह पाएगा । इस सप्ताह जिला अस्पताल में आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे। सभी को इसका लाभ मिलेगा
इसलिए पांच जनवरी से पहले सभी लोग अपने आयुष्मान कार्ड फिंगर स्कैन द्वारा
बनवा लें। क्योंकि आंखों द्वारा बनने वाले कार्डो के कैम्प में फिंगर प्रिंट से कार्ड नही बनाये जायेंगें।।
Comments
Post a comment