सूर्यग्रहण - लोगो ने गंगा स्नान और पूजा अर्चना की
सूर्यग्रहण में लोगो ने गंगा स्नान और पूजा अर्चना की
हरिद्वार:-सूर्य ग्रहण को लेकर धर्मनगरी हरीद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पँहुचने का क्रम शुरू हो गया है। कल देर शाम सूतक लगने के बाद से ही यंहा स्थित मन्दिरो के कपाटो को बंद कर दिया गया था, वंही रोजकी तरह होने वाली गंगा आरती भी आज सुबह नही की गई। ग्रहण के शुरू होते ही यंहा के घाट पर लोगो ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। श्रद्धालु इस ग्रहण के प्रभाव को कम करने को लेकर लोग ध्यान -जाप करते नजर आ रहे है | यहाँ आये श्र्दलुओ का कहना है की इस ग्रहण के दौरान हरिद्वार आ कर पूजा अर्चना करना उनके लिए सौभग्य की बात है ुर यहाँ गंगा स्नान कर उनके पित्रों को भी शांति मिलेगी |
Comments
Post a comment