सूर्यग्रहण इस बार दस अच्छे और बुरे योग लेकर आ रहा है
हरिद्वार ब्यूरो
सूर्यग्रहण इस बार दस अच्छे और बुरे योग लेकर आ रहा है
हरिद्वार-कल पड़ने वाला सूर्यग्रहण इस बार दस अच्छे और बुरे योग लेकर आ रहा है | इस बार इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव धनु राशि वालो पर पड़ने वाला है साथ ही राजनैतिक हिसाब से भी ग्रहण पड़ने वाले योग कष्टकारी होंगे ।
भारतीय अंक शास्त्र व संस्क्रति में ग्रहण का विशेष महत्व रहा है। सदियो से ही आर्यो के इस देश मे ग्रहण के प्रभाव बताये गए है। इस बार पड़ने वाला सूर्य ग्रहण अलौकिक होने वाला है वर्षो बाद भारत में 96 प्रतिशत सूर्य ग्रहण पड़ेगा | 2 घण्टे से अधिक समय पड़ने वाला यह ग्रहण सुबह आठ बजे शुरू हो कर दस बजकर सत्तावन मिनट तक रहेगा और दोपहर इस ग्रहण का मोक्ष होगा |
ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस बार पड़ने वाला ग्रहण पर 10 विशेष अच्छे और बुरे योग बन रहे है जिसका सबसे ज्यादा असर धनु राशि वालो पर पड़ने वाला है ज्योतिषाचार्यो के अनुसार धनु राशि पर पांच ग्रहो का प्रभाव एक साथ पड़ रहा है जो की इस राशि वालो के लिए बेहद ही कष्टकारी होने वाला है | इस राशि के व्यक्ति अगर खिचड़ी में नमक डालकर दान और पूजा पाठ करे तो इसका असर कम हो सकता है | इस ग्रहण में पड़ने वाले 10 अच्छे और बुरे योग का असर भारत की राजनीती पर भी पड़ने जा रहा है इन योग का सबसे ज्यादा असर महारष्ट्र में बनी तीन दलों की सरकार पर होने जा रहा है
आद्यात्मिक दृस्टि से देखे या फिर वैज्ञानिक दृष्टि से, सूर्य ग्रहण का प्रभाव आम जन मानस में हमेशा से रहा है तो राजनीती में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है |
Comments
Post a comment