राजा जी अलर्ट हाथियों द्वारा की जा रही गस्त
https://youtu.be/63gRQVqlwKE subscribe this channel
हरिद्वार ब्यूरो
- राजाजी टाइगर रिज़र्व में अलर्ट
क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए राजाजी टायगर रिजर्व में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। पार्क की सभी रेंजो में सघन गस्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी है। दिसम्बर का महीना राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए सबसे ज्यादा संवेदन शील माना जाता है। घने कोहरे के कारण यह समय वन्यजीव तस्करो के लिए मुफीद माना जाता है। यही वजह है कि कोहरे की आड़ व नव वर्ष के जश्न के बीच शिकारी जंगलो में घुसने का प्रयास करते है।
वन्ही चीला रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। सबसे ज्यादा सैलानी नव वर्ष का जश्न मनाने यँहा पँहुचते है। इसको देखते हुए यँहा से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है। साथ ही पालतू हाथियों से पार्क के भीतर व गंगा तटीय छेत्रो में पैनी नजर रखी जा रही है |
Comments
Post a comment