ओखलकांडा ब्लॉक में संयुक्त निदेशक परमेन्द्र कुमार बिष्ट ने आकस्मिक निरीक्षण किया ।
ललित जोशी
नैनीताल । ओखलकांडा ब्लॉक में संयुक्त निदेशक परमेन्द्र कुमार बिष्ट ने आकस्मिक निरीक्षण किया ।
उन्होंने विद्यालयों की स्थिति का भी जायजा लिया ।
इस दौरान श्री बिष्ट ने रा प्रा वी झड़गाव तल्ला ,रा प्रा वी झड़गाव मल्ला राजकीय प्रा वी साल आदि स्कूल का औचक निरीक्षण किया ।इस मौके पर उपखण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता विनय पडलिया आदि मौजूद थे । उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं से प्रशन आदि किये । जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सही जबाब दिये खुशबू , दिनेश व ब्रजमोहन कमल ,दुर्गा आदि दर्जनों बच्चों से सवाल किये । जिसका उत्तर सन्तोष जनक मिला । श्री बिष्ट ने छात्र व छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षकों की हौसला अफजाई की । रिपोर्ट ललित जोशी नैनीताल ।
Comments
Post a comment