नए साल के आगमन पर औली का नजारा
संजय कुँवर औली
हिमक्रीड़ा स्थली औली में 31दिसम्बर और नये साल के स्वागत जश्न के लिए करीब 6हजार पर्यटक औली पहुचे है,आज सुबह से ही यहाँ पर्यटकों कर हुजुम उमडा हुआ है,पर्यटक दिन भर रोप वे सहित चेयर कार,स्लेज गाड़ी,स्कीइंग स्नो बोर्डिंग का लुफ्त उठाते रहे,तो कुछ बर्फ में जमकर थिरके चेयर कार और रोप वे भी पर्यटकों से फुल रही तो सड़क मार्ग और पैदल मार्ग से भी पर्यटको नें औली पहुच खूब मस्ती की,खुशनुमा मौसम के चलते देश विदेश से औली पहुचे सेलानियों नें जोशीमठ और औली GMVN के होटलों में पहाड़ी ब्यंजनों का लुफ्त भी जमकर उठाया l
Comments
Post a comment