लाइव चोरी देखिए
डेस्क रिपोर्ट हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में सर्दियों का मौसम आते ही चोरों के भी हौंसले बुलंद हो गए हैं। सर्दी का फायदा उठाकर चोरों ने एक ने दुकान का ताला तोड़ लाखों रूपए की नकदी चोरी कर ली। मामला हरिद्वार के थाना कनखल के कृष्णा नगर कॉलोनी का है जहां चोरों ने आधी रात को एक दूध की डेरी के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर गल्ले में रखे लगभग नब्बे हजार रुपयों पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरों ने दूकान के अंदर लगे सीसीटीवी कमरे के तार भी काट दिए। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। दुकानदार के अनुसार शाम को आयी पेमेंट और रोजाना की दुकानदारी का सारा पैसा गल्ले में रखा था जिसे चोर ले गए। वहीँ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। सीओ कनखल ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जायेगी।
Comments
Post a comment