कुमाऊँ मण्डल के डी आई जी जगत राम जोशी की पहल पर लोगो को गर्म रजाईयां बांटी
ललित जोशी नैनीताल
नैनीताल ।कुमाऊँ मण्डल के डी आई जी जगत राम जोशी की पहल से भिन्न भिन्न जगहों में जहां एक ओर बुजुर्ग महिला पुरुष को जरुरत के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व राशन वितरण किया गया ।उसी क्रम में आज नैनीताल के मल्लीताल में लगभग आठ दर्जन लोगों को गर्म रजाइयां वितरण की ।
जोशी की इस पहल की हर जगह काफी चर्चा है। आज डी आई जी जोशी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, थाना प्रभारी राहुल राठी,दीपक बिष्ट, सभासद नगर पालिका परिषद भगवत रावत,सागर आर्य, प्रेमा अधिकारी, समेत बृज मोहन, दिनेश कुमार, आदि मौजूद थे ।
Comments
Post a comment