हनुमान चट्टी वेनाकुली से माणा तक बर्फ ही बर्फ
संजय कुँवर बदरीनाथ
विगत दिनों की भारी बर्फ बारी के बाद अब BRO नें कड़ी मशक्कत और विषम परिस्थितियों के बावजुद बदरीनाथ धाम तक नेशनल हाई वे से पूरी बर्फ हटा मार्ग पर आवाजाही सुचारु कर दी है,21BRTF के कमांडर कर्नल मनीष कपिल नें बताया की BRO द्वारा बदरीनाथ तक पूरा हाई वे पर गिरी टनों बर्फ को हटा कर कंचन गंगा रडांग बेंड सहित हनुमानचट्टी वेनाकुली से बदरीनाथ माना तक सड़क से पूरी बर्फ हटा दी है,वही अब करीब 10फिट बर्फ के आगोश में समाई बदरीपुरी में सड़क से बर्फ हटाने का कार्य पूरा हो गया है ऐसे में धाम सहित चीन सरहद की पहली सीमांत माणा चौकी तक सेना और ITBP के लिए राशन और अन्य सपलाई पहुचाने का कार्य भी सुगम हो गया है,
Comments
Post a comment