सिपाही ने की आत्महत्या
सार्थक अग्रवाल काशीपुर
सिपाही ने की आत्महत्या
काशीपुर में पुलिस महकमे में उस वक्त सनसनी मच गई जब उत्तराखंड पुलिस के ही सिपाही ने अपने आप को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली..सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हालांकि अभी सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टीमें गठित कर जांच में जुट गई अभी तक मृतक सिपाही की हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
बता दें कि उत्तराखंड का सिपाही बंद पड़ी शुगर मिल पर गारद पर तैनात था.. पुलिस द्वारा किए गए सीज वाहनों की निगरानी के लिए सिपाही नरेंद्र की ड्यूटी लगाई गई थी.. बंद पड़े शुगर मिल में ही सिपाही के रहने की व्यवस्था कर दी गई थी जिसमें सिपाही ने सरकारी रायफल से ही अपने आप को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं वही अभी जीवन लीला समाप्त करने की मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया वही जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि नरेंद्र कुमार ने अपने आप को गोली मार ली है गोली मारने की कारण की जांच की जाएगी फिलहाल प्रथम दृष्टि व्यक्तिगत कारणों के चलते अपने आप को गोली मारी है ।
Comments
Post a comment