शिक्षण संस्थान का क्रिकेट कोच अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार।
विकासनगर।
जितेन्द्र नग्वाल
संस्थान का क्रिकेट कोच अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार।
थाना पुलिस द्वारा एक अवैध पिस्टल के साथ भाऊवाला स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में क्रिकेट कोच के पद पर कार्यरत युवक को गिरफ्तार किया गया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री राम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद पर दिए गये निर्णय के दृष्ट्रिगत चैकिंग के दौरान सेलाकुई क्षेत्र में भानवाला रोड पर एक वाहन DL2CN-6061 स्विफ्ट डिजायर कार रोका। वाहन सवार कुलवीर रावत पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी नजफगढ़, नई दिल्ली हाल निवासी माण्डूवाला के पास से एक पिस्टल .32 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सहसपुर में 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को MV Act में सीज किया गया। पकड़े गए अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष समय से पेश किया जायेगा।
Comments
Post a comment