पुरानी पेंशन योजना के बहाली हेतु धरना
- ललित जोशी नैनीताल
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वाहन एवम प्रदेश और जनपद प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशन में आज ब्लॉक ओखलकांडा में पुरानी पेंशन योजना के बहाली हेतु धरना
व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री उतराखण्ड सरकार एवम प्रधानमंत्री भारत सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और नई शिक्षा नीति में प्रारम्भिक शिक्षा का सुदृणिकरण करने एवम अन्य मांगों के सम्बंध में उपशिक्षाअधिकारी व प्रशानिक अधिकारी श्री तिवारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया ।बैठक में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किये एवम इसे कर्मचारियों के लिए अति आवश्यक बताया ।वक्ताओं के अनुसार नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के लिए घातक है ।जिस प्रकार से वर्तमान में शेयर मार्किट पूर्ण रूप से अस्थिर हो चला है सार्वजनिक उपक्रम जो कि हमेशा लाभ में रहते थे उनकी स्थिति भी डांवाडोल हो गई है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों का पैसा उनमें निवेशित करना कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है
।अतः ऐसी आत्मघाती नई पेंशन योजना का विरोध करते है । बैठक में मुख्य रूप ब्लॉक मंत्री शमशेर सिंह दिगारी, मनोज आर्या ,राजेन्द्र बिष्ट ,हरीश बर्गली नमिता सुयाल, धमेंद्र पाल , हरीश लोशाली ,हरीश मेहरा ,सरिता मेवाड़ी ,पूरन बोहरा आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a comment