प्रतिभा को मदद की दरकार।
राजकुमार अग्रवाल
प्रतिभा को मदद की दरकार।
डोईवाला/ सत्तीवाला।
प्रतिभा की धनी काजल लोधी बेहद गरीब परिवार से है लेकिन उसकी हिम्मत, जोश और जज्बे ने उसे शोहरत तो दे दी लेकिन आर्थिक रूप से किसी ने मदद नही दी।
अब क्योकि काजल एक बेहतरीन धाविका के रूप मे अपने गाँव, शहर, जिले और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करते हुये थाइलैंड में होने वाले खेलों मे देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण आम जन, जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन से मदद की आश है काजल को।
आप लोग भी आगे आकर इस प्रतिभा शाली काजल की आर्थिक मदद कर इसे इसका मुकाम हासिल करने में सहायता दे।
काजलऔर उसके मजदूर पिता आपके द्वारा दी गई सहायता के लिये उम्र भर आपके आभारी रहेंगे।
Comments
Post a comment