मीडिया का शानदार काम
इलेक्ट्रानिक मीडिया का शानदार काम
डोईवाला-डोईवाला के इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों ने धाविका खिलाड़ी प्रेम कौर को मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पन्वार से दिलवाई गई आर्थिक सहायता।साथ ही पन्वार जी ने इस होनहार खिलाड़ी प्रेम कौर को स्पोर्ट्स सूज, ट्रेक सूट और पास पोर्ट बनाने के लिये दी आर्थिक सहायता।इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े राजकुमार अग्रवाल प्रीतम वर्मा जावेद हसन बने गरीब खिलाड़ी की मदद का जरिया।
Comments
Post a comment