लाखों की लागत से बना ब्लड बैंक सफेद हाथी साबित हो रहा है
शाहिद खान
सीमान्त खटीमा में लम्बे समय की मांग के बाद भलेही ब्लड बैकं भवन बना दिया गया है लेकिन लाखों की लागत से बना ब्लड बैंक सफेद हाथी साबित हो रहा है 100 बैड के अस्पताल में गम्भीर हालात में पहुच रहें मरीजों को कई बार अस्पताल में ब्लड नहीं मिलने के चलते हल्द्वानी ,पीलीभीत जाना पड़ रहा है वही सीएमएस का कहना है
बल्ड बैंक भवन को अभी अस्पताल प्रशासन के हैंडओवर नहीं किया गया है जिसके चलते दिक्कतें आ रहीं हैं ।
Comments
Post a comment