क्या घोर कलयुग आ गया
वीओ:- हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की सर्वप्रिय विहार कॉलोनी निवासी एक संगीता नाम की महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर बताया कि 3 नवंबर की शाम वो घर के पास से ही दूध लेने गई थी, दूध लेने के कुछ देर बाद जब वो घर पहुँची तो उसका दुधमुंहा 6 महीने ला बच्चा गायब मिला। इस दौरान उसकी 3 वर्षीय बेटी भी घर मे मौजूद थी। इसी बीच पुलिस को 100 नंबर पे एक फ़ोन कॉल और आई जो राजस्थान निवासी यात्री ने की थी। जिसने बताया कि उसने गँगा में एक बच्चे के शव को तैरते हुए देखा है। कनखल थाना पुलिस ने बच्चे की तलाश की लेकिन कोई उसका कुछ पता नही चल पाया। बच्चे के अपहरण की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और स्थानीय लोगो ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान ने एक टीम का गठन किया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू की। सीसीटीवी में महिला को बैग ले जाते हुए पुलिस को शक हुआ और गहनता से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हरिद्वार एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा भी किया। एसएसपी ने बताया महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने ही अपने 6 महीने को पानी मे डुबोकर मार डाला फिर उसके बाद पानी मे बहा दिया। महिला अपने बच्चे के बार बार रोने, अपने शरीर मे दर्द रहने के कारण दूध न पिलाने, ठीक से लालन पालन न करने जैसे बहाने बनाये है। जिसके खिलाफ 302/301 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है
Comments
Post a comment