खनन रॉयल्टी कम करने को लेकर खनन गेट पर प्रदर्शन
खनन रॉयल्टी कम करने को लेकर खनन गेट पर प्रदर्शन।
मो आरिफ सितारगंज
सरकारी गेटों पर खनन की रॉयल्टी अधिक होने से गाड़ी मालिकों ने खालसा डम्फर एसोसिएशन के नेतृत्व में एमबीआर गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्टरों ने अन्य प्रदेशों की तरह कम रिवेल्टी रेट की मांग की है धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों का कहना है की रिवेल्टी के नाम पर रोड,काँटा, और वन विभाग के संयुक्त रूप से पैसे लिए जाते है। महंगी रिवॉल्टिंग होने से ट्रांसपोर्टरों को कोई भी बचत नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार रिवल्टी कम करे और स्टोन क्रेशर अपना रेट खोलें तभी ट्रांसपोर्ट यहां से माल निकालेंगे। ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार रिजल्ट कम ना करे और स्टोन क्रेशर रेट ना खोलें जब तक एन एम के चारों गेटो पर ट्रांसपोर्ट की कोई भी गाड़ी माल लेने नहीं जाएगी।
Comments
Post a comment