द बर्निंग कार
https://youtu.be/1eYbTnRuhLYशाहिद खान रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
एंकर- रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में बीच सड़क में एक चलती कार में आग लग गयी। जिसमे कार जल कर खाक हो गयी। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है। जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुचती तब तक आग ने कार को पूरी तरह जला कर खाक कर दिया था।
वीओ- रुद्रपुर से गंगापुर को जाने वाली सड़क में देर रात उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक कार आग के सोलो में तब्दील हो गयी। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने कार को खाक कर दिया। कार चालक ने बमुश्किल कार से कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है जब कार चालक अमित कुमार अपनी दुकान से घर को आ रहा था तभी जेपीएस स्कूल के पास कार से अचानक धुवा उठने लगा देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी। इस दौरान चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। बाद में थाना पुलिस व अग्निशमन अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी जब तक दोनों ही टीम मौके पर पहुचती तब तक आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार धू धू कर जल कर खाक हो गयी।
Comments
Post a comment