छोटे बच्चों का गंगा सफाई अभियान
माँ गंगा समाज सेवासमिति द्वारा 4 सप्ताह से पंतदीप घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और हर सप्ताह के रविवार के दिन सफाई अभियान चलाया जाता है। इस रविवार को भी छोटे छोटे बच्चों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया , पंतदीप पार्किंग के दुकानदारों ने भी गंगा सफाई अभियान में अपना योगदान किया । और संस्था के कार्यकर्ताओं ने गंगा जी से खण्डित मूर्ति बाहर निकल कर एक स्थान पर एकत्रित की ।
छोटे छोटे बच्चों का हाथ मे झाड़ू लेकर सफाई करना मन को लुभाता भी है लोगो को प्रेरणा भी देता है ।
इन बच्चों से स्थानीय लोगो को प्रेरणा लेकर गंगा सफाई अभियान में इनका साथ देना चाहिए।
आज के अभियान में संस्था के संरक्षक श्रवण गिरि जी, अजय कुमार, अर्जुनदास, अभिलाष गिरी, कार्तिक श्रीवास्तव, राहुल गोस्वामी, राहुल कांचा , अक्षत शर्मा, आदित्य , हर्ष थापा, कविता आर्य, विशाखाताप्राणि,अंकितगिरी,अंकित ,शिवपाल, संजू, संजीव, डब्बू गिरि शंकर गोस्वामी और सबसे छोटे बच्चे ओजस कंबोज ने भी हिस्सा लिया जो कि अभी पहली क्लास में पड़ता है
Comments
Post a comment