Bteking news -चंम्पावत में भूकंप से दहशत, शाम करीब सात बजे महसूस किए गए झटके। घरों से बाहर निकले लोग
चंम्पावत में भूकंप से दहशत, शाम करीब सात बजे महसूस किए गए झटके। घरों से बाहर निकले लोग
नैनीताल कुमाऊँ मण्डल के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर ऊधमसिंह नगर जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का क्षेत्र नेपाल बताया जा रहा है।भूकंप की तीव्रता 5.1की जानकारी मिली है । समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है अलबत्ता कुछ लोग अपने घर से बाहर जरूर निकल गये थे । रिपोर्ट ललित जोशी नैनीताल ।
Earthquake of Magnitude:5.0, Occurred on:19-11-2019, 19:00:57 IST, Lat:29.4 N & Long: 81.2 E, Depth: 10 Km, Region: Nepal
Comments
Post a comment