69वें ऐतिहासिक औधोगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला
चमोली -पुष्कर नेगी
69वें ऐतिहासिक औधोगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला
1943 से शुरू हुआ था यह औधोगिक विकास मेला।
आजादी के बाद हर वर्ष 14 नवम्बर से शुरू होता है मेला।
14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित होता है मेला।
आज का मुख्य कार्यक्रम है जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास।
कार्यक्रम में उपस्थित है कई भूत पूर्व सैनिक एव वीर नारियाँ।
आज शहीदों की वीरांगनाओ को किया गया सम्मानित।
गोचर मेले में , राफ्टिंग, सहासिक खेलों का रहा बोलबाला
जिसमें ताईक्वांडो, जूडो कराटे , रस्सा कस्सी, बालीबाल, आदि खेलो को दिखाया गया
Comments
Post a comment